बॉलीवुड के अभिनेता जॉय मुखर्जी का मुंबई में 9 मार्च 2012 को निधन हो गया. अभिनेता जॉय मुखर्जी 73 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार थे. जॉय मुखर्जी ने सातवें दशक में बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया था.
अभिनेता जॉय मुखर्जी अभिनीत हिट फिल्मों में फिर वही दिल लाया हूं, लव इन टोक्यो, जिद्दी, और एक मुसाफिर एक हसीना शामिल है. जॉय मुखर्जी ने लव इन बांबे, छैला बाबू, सांझ की बेला, और उम्मीद जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया था. उनकी प्रथम अभिनीत फिल्म वर्ष 1960 में आई लव इन शिमला थी.
ज्ञातव्य हो कि अभिनेता जॉय मुखर्जी एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता साशाधर मुखर्जी ने अपने जमाने के मशहूर अभिनेता दिवंगत अशोक कुमार की बहन सती देवी से विवाह किया था. साशाधर मुखर्जी फिल्मालया स्टूडियो के सह संस्थापक थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation