अमेरिकी रक्षा क्षेत्र की कंपनी बोइंग ने तमिलनाडु के अरक्कोणम में स्थित एयरबेस में भारतीय नौसेना को दूसरा पी-8आई नौवहन गश्ती विमान 15 नवम्बर 2013 को सौंपा.
पी-8आई नौवहन गश्ती विमान से संबंधित मुख्य तथ्य
• पी-8आई अमेरिकी नौसेना के लिए विकसित किए गए पी-8ए पोसीडन से भिन्न है.
• इस विमान की परीक्षण उड़ानें आगामी महीनों में शुरु होनी है.
• यह विमान भारतीय नौसेना की लंबी दूरी की नौवहन निगरानी और पनडुब्बी-रोधी युद्धक क्षमताओं में वृद्धि करने में सक्षम है.
विदित हो कि भारत के लिए पी-8आई विमान बनाने वाले बोइंग ने ऐसे पहले विमान की आपूर्ति मई 2013 में दी थी. पहले पी-8आई ने हाल ही में अपनी शस्त्र क्षमताओं का परीक्षण पूरा किया. इसमें एक लक्ष्य पर सफलतापूर्वक बोइंग हारपून मिसाइल दागना और गोले छोड़ना शामिल रहा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation