भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर व आविष्कारक अमर गोपाल बोस का अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित वेलैंड में 12 जुलाई 2013 को निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. वह उच्च गुणवत्ता वाले बोस आडियो सिस्टम तथा घरेलू उपयोगकर्ताओं, ऑडिटोरियम और वाहनों के लिए स्पीकर का निर्माण करने के लिए वह मशहूर थे.
अमर गोपाल बोस के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• उन्होंने वर्ष 2011 में एमआईटी को नॉन वोटिंग शेयरों के रूप में अपनी कंपनी के बहुत सारे शेयर दे दिए थे, जिनसे मिलने वाला लाभांश शिक्षा और शोध में इस्तेमाल किया जाता है.
• उन्होंने एमआईटी में ही ऑडियो की रिसर्च की थी. वह 40 वर्ष तक संस्थान में शिक्षक भी रहे.
• अमर गोपाल बोस बोस कार्पोरशन के संस्थापक और पीठाध्यक्ष थे. उन्होंने वर्ष 1964 में कंपनी की स्थापना की थी.
• अमर गोपाल बोस ने वर्ष 1968 में बोस 901 डाइरेक्ट/रिफ्लैक्टिंग स्पीकर सिस्टम तैयार किया जो 25 वर्षों तक सर्वश्रेष्ठ स्पीकर सिस्टम बना रहा.
• इसके बाद के आविष्कारों में बोस वेभ रेडियो और बोस नॉइज कैंसलिंग हेडफोन शामिल हैं.
• अमर गोपाल बोस ने 50 के दशक में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और शोध किया था.
• उन्होंने ने नई दिल्ली स्थित नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी की छात्रवृत्ति वापस कर वर्ष 1956 में एमआईटी में अध्यापन शुरू किया था.
• अमर गोपाल बोस की पूर्व पत्नी प्रेमा से दो बच्चे वानु बोस और माया बोस हैं. वानु कैम्ब्रिज स्थित वानु इंक कम्पनी के मालिक हैं. उनकी दूसरी पत्नी का नाम उर्सुला है.
• अमर गोपाल बोस का जन्म 2 नवम्बर 1929 को फिलेडेल्फिया में हुआ था.
• उनके पिता नोनी गोपाल बोस एक बंगाली स्वतंत्रता सेनानी थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation