ब्राजील फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी निल्टन सांतोस का रियो डी जनेरियो में 27 नवम्बर 2013 को निधन हो गया. निल्टन सांतोस की आयु 88 वर्ष थी.
निल्टन सांतोस का निधन फेफड़े में संक्रमण के कारण हुआ. वह आल्जाइमर से भी पीड़ित थे.
निल्टन सांतोस के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह वर्ष 1949 से वर्ष 1962 तक ब्राजील की फुटबॉल टीम का हिस्सा रहे.
• निल्टन सांतोस वर्ष 1958 और वर्ष 1962 की ब्राजील की विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा थे.
• निल्टन सांतोस ने ब्राजील की फुटबॉल टीम के लिए चार विश्व कप (वर्ष 1950, 1954, 1958 and 1962) में हिस्सा लिया.
• निल्टन सांतोस बोटाफोगो और सेलेकाओ क्लब के लिए भी खेलते थे.
• वह फुटबॉल कल्ब बोटाफोगो के लिए वर्ष 1948 से 1964 के मध्य 723 बारे खेले.
• उनका जन्म 16 मई 1925 को रियो डी जनेरियो, ब्राजील में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation