एक अद्भुत कलाकार और रॉक सिंगर जो कोकर का निधन यूएस स्टेट के कोलोराडो में फेफडे़ के कैंसर के कारण हो गया. वह 70 साल के थे.
जोन राबर्ट कोकर का जन्म शेफफील्ड में 20 मई 1914 को हुआ. 1960 में पूर्वी इंग्लैंड में पब्स में अपनी गायकी के शुरुआती समय में उन्होंने एक गैस फिटर के तौर पर काम किया.
अपने पूरे जीवन के दौरान, कोकर ने 23 स्टूडियो एलबम और 40 एलबम जारी किए
उन्हें ब्रिटिश एंपायर के आदेश के अनुसार बंकिंघम में 2011 में अधिकारी का नाम दिया गया.
उनके 1974 का गाना यू आर सो ब्यूटीफुल को यूएस में 2013 में ऑनलाइन वोटिंग के द्वारा चैथा सबसे लोकप्रिय लव सॉन्ग चुना गया
1983 में कोकर को उनके एक यूएस गीत व्हेयर वी बिलॉन्ग के लिए ग्रैमी अवार्ड मिला जो जेनिफर वार्नेस के साथ एक युगल गीत था, अपने बोलों के लिए इसी गीत ने 1983 में एकेडमी अवार्ड जीता. उनका आखिरी स्टूडिया एलबम फायर इट अप 2012 में रिलीज हुआ।
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation