ब्रिटिश पॉप गायिका एमी वाइनहाउस का उत्तरी लंदन स्थित आवास पर में 23 जुलाई 2011 को निधन हो गया. वह 27 वर्ष की थीं. इस असमय मौत से वाइनहाउस भी संगीतकारों के उस 27 क्लब में शामिल हो गई, जिनकी मौत इसी उम्र में हुई थी. 27 क्लब में रॉक लिजेंड जिमी हेंड्रिक्स, जिम मॉरीसन, जैनिस जोपलिन, रॉलिग स्टोन ब्रायन जोंस शामिल हैं.
27 क्लब: इस क्लब में संगीत के क्षेत्र से जुड़ी उन नामचीन हस्तियों को शामिल किया गया है जिनका निधन 27 वर्ष या उससे पूर्व हुआ हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation