ब्रिटिश फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री जीन केंट (Jean Kent) का सफ़ोल्क, इंग्लैंड में 29 नवम्बर 2013 को निधन हो गया. वह 92 वर्ष की थीं.
उन्हें सफ़ोल्क स्थित अपने घर में गिर जाने से चोट लग गई थी. बाद में अस्पताल में उनका निधन हो गया.
जीन केंट के जीनव से संबंधित मुख्य तथ्य
• वर्ष 2011 में उनके 90वें जन्मदिवस के अवसर पर ब्रिटिश फिल्म इन्स्टीट्यूट ने उन्हें सम्मानित किया था.
• अपने 45 फिल्मों के करियर में उन्होंने मार्लिन मुनरो, माइकल रैडग्रेव और लारेन्स ऑलिवियर के साथ अभिनय किया था.
• उन्हें वर्ष 1940 में थॉमस पिक्चरस के नाटक फैन्नी बय गैसलाइट (Fanny By Gaslight) से प्रसिद्धि प्राप्त हुई.
• जीन केंट वर्ष 1940 और वर्ष 1950 के दशक में ब्रिटिश फिल्म और टेलीविजन की सबसे बड़ी अभिनेत्री थीं.
• उनके उल्लेखनीय कार्यों में- द प्रिंस एंड द शो गर्ल (वर्ष 1957), द ब्राउनिंग वर्ज़न (1951) शामिल थे.
• उनके पति ऑस्ट्रिया अभिनेता जोसेफ रमार्ट थे, जिनका निधन वर्ष 1989 में हो गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation