ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth ii) पिछले एक हजार वर्ष में सर्वाधिक समय तक राज करने वालीं दूसरी ब्रिटिश सम्राज्ञी बन गईं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth ii) को ब्रिटेन की राजगद्दी पर बैठे 59 साल और 110 दिन 12 मई 2011 को हो गया. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने पूर्व शासक जॉर्ज-तृतीय को पीछे छोड़ा.
एलिजाबेथ द्वितीय के पिता जॉर्ज छठे के निधन के बाद 6 फरवरी 1952 को एलिजाबेथ द्वितीय की ब्रिटेन की महारानी (Queen Elizabeth ii) के रूप में ताजपोशी हुई थी. ज्ञातव्य हो कि महारानी विक्टोरिया (Queen Victoria) ने सबसे लंबी अवधि 63 साल सात महीने तक ब्रिटेन पर शासन किया था. एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth ii) सितंबर 2015 में महारानी विक्टोरिया (Queen Victoria) का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं.
वर्तमान में विश्व में केवल थाइलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज ही एजिलाबेथ द्वितीय से अधिक समय से सिंहासन पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation