ब्लादिमीर पुतिन ने 7 मई 2012 को रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. ब्लादिमीर पुतिन का रूस के राष्ट्रपति के तौर पर यह तीसरा कार्यकाल है. मार्च 2012 में ब्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीते थे. ब्लादिमीर पुतिन का रूस के राष्ट्रपति के तौर पर यह कार्यकाल छह वर्षों का है.
ब्लादिमीर पुतिन ने रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के उपरांत प्रधानमंत्री पद हेतु दिमित्री मेदवेदेव का नाम प्रस्तावित किया. शपथ ग्रहण समारोह में सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव, इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बलरुस्कोनी, रूस के प्रथम राष्ट्रपति (बोरिस येल्तसिन) की विधवा नैना येल्तिसन और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व वर्ष 2000 से 2004 और वर्ष 2004 से 2008 तक ब्लादिमीर पुतिन का रूस के राष्ट्रपति थे. वर्ष 2008 से 6 मई 2012 तक ब्लादिमीर पुतिन रूस के प्रधानमंत्री थे. वर्ष 2008 से 6 मई 2012 तक दिमित्री मेदवेदेव रूस के राष्ट्रपति थे. रूस के संविधान के अनुसार लगातार दो बार राष्ट्रपति बनने के बाद ब्लादिमीर पुतिन वर्ष 2008 में राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ सके थे. वर्ष 2000 में बोरिस येल्तसिन के त्यागपत्र के बाद ब्लादिमीर पुतिन ने रूस के राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation