राष्ट्रीय प्रजातांत्रित गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों में से एक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने गठबंधन से अलग होने की घोषणा की. जदयू पार्टी के अध्यक्ष शरद यादव एवं बिहार में जदयू के नेतृत्व वाली सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा 16 जून 2013 को की. जदयू के अलग होने से एनडीए के प्रमुख घटक दल बीजेपी एवं जदयू के बीच 17 वर्ष पुराना गठबंधन टूट गया और साथ ही देख की प्रमुख विपक्षी गठबंधन एनडीए जदयू के इस फैसले से कमजोर पर पड़ गया.
एनडीए से अलग होने की घोषणा के साथ ही नीतिश कुमार ने बिहार के राज्यपाल डी. वाई पाटिल ने राज्य सरकार में शामिल बीजेपी के ग्यारह मंत्रियों को हटाये जाने की भी सिफारिश की.
जदयू से एनडीए से अलग होने के कारणों के बारे घोषणा की कि बीजेपी ने एनडीए के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन किया और गठबंधन के राष्ट्रीय एजेंडे से हट गई.
एनडीए
राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की रचना वर्ष 1998 में की गई थी. इस गठबंधन में प्रमुख पार्टी बीजेपी के अतिरिक्त 13 अलग-अलग पार्टियां सम्मिलित की गईं थीं. अपने गठन के एक वर्ष के भीतर ही यह गठबंधन तमिलनाडु एवं पुदुचेरी के प्रमुख राजनीतिक दल आल इंडिया अन्ना द्विड मुन्नेत्र कझागम (एआईडीएमके) के अलग हो जाने बाद यह टूट गया था, लेकिन 1999 के आम चुनावों में फिर से गठबंधन की जीत हुई और सरकार बनीं. यह गठबंधन 1998 से 2004 तक सत्ता में रहा. इस बाद से संसद में विपक्षी दल के रूप में कार्यरत रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation