भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और अफगानिस्तान इस्लामिक गणराज्य के सूचना और संस्कृति मंत्रालय के मध्य सांस्कृतिक समझौता संबंधी सहमति पत्र पर 28 मई 2011 को हस्ताक्षर किया गया. इस सहमति पत्र पर भारत की ओर से संस्कृति और आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री कुमारी सैलजा तथा अफगानिस्तान की ओर से सूचना और संस्कृति मंत्री डॉ. सैय्यद मकदूम रहीन ने हस्ताक्षर किया. इसका उद्देश्य क्षमता के विकास के लिए भारत से सलाहकारों को अफगानिस्तान भेजना है, ताकि अफगानिस्तान में विभिन्न क्षेत्रों में क्षमता के विकास में सहयोग किया जा सके.
विदित हो कि यह सहमति पत्र राष्ट्रीय संस्थान निर्माण परियोजना के विस्तृत सहमति पत्र का हिस्सा है, जिस पर 30 मार्च 2010 को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, अफगानिस्तान सरकार के स्वतंत्र प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा आयोग (आईएआरसीएससी) और यूएनडीपी ने अफगानिस्तान में सार्वजनिक क्षेत्र की क्षमता के विकास के लिए हस्ताक्षर किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation