भारत और नेपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान 25 नवंबर 2014 को 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. समझौतों में पांच समझौते और पांच समझौता ज्ञापन (एमओयू) शामिल हैं. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा के दौरान दो कार्यकर्मों में भाग लिया. समझौतों पर हस्ताक्षर नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के बीच वार्ता के बाद किए गए. वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. मोदी ने काठमांडू में बीर अस्पताल में भारत द्वारा निर्मित ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन भी किया.
हस्ताक्षर किए गए पांच समझौता ज्ञापनों की सूची
- नेपाल पुलिस अकादमी (एनपीए) समझौता
- पर्यटन समझौता
- पारम्परिक दवा समझौता
- युवा आदान प्रदान समझौता
- अरूण III के लिए पीडीए समझौता
पांच समझौतों की सूची
- एक बिलियन अमेरिकी डालर लाइन ऑफ क्रेडिट समझौता
- मोटर वाहन (एमवीए) समझौता
- अयोध्या–जनकपुर के बीच ट्विन सिटी समझौता
- काठमांडू-वाराणसी के बीच ट्विन सिटी समझौता
- लुंबिनी-बोधगया के बीच ट्विन सिटी समझौता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation