भारत और पेरू के मध्य रक्षा सहयोग, शिक्षा और पुरातत्व से संबंधित परिसंपत्तियों के संरक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों में चार समझौते किए गए. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पेरू के उपराष्ट्रपति मारिशोल एस्पिनोजा के मध्य हुई द्विपक्षीय बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर 28 अक्टूबर 2013 को किए गए.
इसके साथ ही भारत और पेरू आपसी सहयोग और बढ़ाने तथा आर्थिक भागीदारी और मजबूत करने पर सहमत हुए. दोनों देशों ने आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त आयोग भी बनाया.
इसी के साथ भारत और पेरू ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में किसी भी कारण से बर्दाश्त नहीं किया जाना है. दोनों देशों के बीच संयुक्तराष्ट्र में सुधार की प्रक्रिया में उच्चस्तरीय आपसी समन्वय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में एक दूसरे देशों के उम्मीदवारों को समर्थन देने पर सहमत हुए. दोनों देशों के लोगों की समृद्धि और विकास के लिए मुक्त व्यापार समझौते पर भी सहमति बनी. उद्योग जगत के संरक्षण और दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार और निवेश बढ़ाने पर भी सहमति हुई.
विदित हो कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तीन दिन (26-29 अक्टूबर 2013) की पेरू यात्रा पर थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation