भारत और संयुक्त अरब अमारात ने विमान सेवाओं के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर आबूधाबी में 24 अप्रैल 2013 को हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत सीटों की क्षमता सप्ताह में 50 हजार तक बढ़ी गई है. अभी सभी घरेलू उडानों को मिलाकर प्रत्येक सप्ताह भारत-आबूधाबी मार्ग पर 13300 सीट के उड़ान की अनुमति है ,जिसमें 2 प्रतिशत का संचालन संबंधी लचीलापन है.
विदित हो कि कई भारतीय विमान कंपनियां जिनमें एयर इंडिया, जेट एयरवेज, इंडिगो और स्पाइस जेट शामिल हैं ने इस सैक्टर में हवाई यात्रा के लिए सीटें बढ़ाने की अपील की थी. इस निर्णय से प्रवासी भारतीयों को राहत मिलेगी. वहीं आबुधाबी को दुबई के अलावा दूसरे एयरपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा सकेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation