भारत और स्वीडन के मध्य सामाजिक सुरक्षा समझौता 26 नवंबर 2012 को किया गया. इस समझौते पर भारत की ओर से केन्द्रीय प्रवासी भारतीय मामले के मंत्री वायलार रवि और स्वीकडन की ओर से स्वीतडन के सामाजिक सुरक्षा मंत्री अल्फ क्रिस्टररसन ने हस्ताक्षर किए. इस समझौते से भारत और स्वीकडन के नागरिकों को निवेश और कार्य के और अवसर मिलने में सहायता मिलेगी. भारत पहला एशियाई देश है, जिसके साथ स्वीडन ने इस प्रकार का समझौता किया.
वायलार रवि के अनुसार इस समझौते से अधिक से अधिक भारतीयों को स्वीडन में रोजगार के अवसर तलाशने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा.
अल्फ क्रिस्टररसन के अनुसार भारत में 156 स्वीडिश कंपनियां काम कर रही हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समझौते से स्वीडिश लोगों को भारत में बड़ी संख्या में आने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. सामाजिक सुरक्षा समझौते से दोनों देशों के बीच सामाजिक सुरक्षा पर सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. यह समझौता स्वीडन में काम कर रहे भारतीय नागरिकों के लिए भी लाभदायक है. स्वीडन में लगभग 18000 प्रवासी भारतीय हैं, जिनमें से अधिकांश पेशेवर और स्वायं रोजगार कर रहे हैं.
भारत ने बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, स्विटजरलैंड, लक्जमबर्ग, हंगरी, डेनमार्क, चेक रिपब्लिक, कोरिया, नार्वे, फिनलैंड, कनाडा और जापान के साथ भी ऐसे ही समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation