भारत का 44वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह गोवा के पणजी में 30 नवम्बर 2013 को सम्पन्न हो गया. भव्य समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निदेशक को स्वर्ण तथा रजत मयूर प्रदान किए गए. मलयेशिया की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री मिशेल येओह समापन समारोह में मुख्य अतिथि थीं.
भारत के 44वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह से संबंधित मुख्य तथ्य
• 11 दिन चले इस रंगारंग समारोह में 70 देशों की 170 फिल्में प्रदर्शित की गई.
• बिट्रीजवार ल्यूजी एक्यूस्टो, ल्क्यू इक्यूसतो द्वारा निर्देशित ऑस्ट्रेलियन फिल्म बिट्रीजवार को 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार स्वर्ण मयूर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार के तहत स्वर्ण मयूर और 40 लाख रूपये और प्रशिष्टि पत्र दिया जाता है.
• बोकजार्स्का मेगडेलिना ने पोलिस फिल्म इन हाइडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार रजत मयूर जीता.
• ऐलनमोली ऐबाउटबॉल को इस्राइली फिल्म प्लेस इन-हेवन फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरूष अभिनेता पुरस्कार रजत मयूर दिया गया.
• कौशिक गांगुली को बंगाली फिल्म अपूर पंचाली के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का तथा तुर्की फिल्म दाउ गिल्ड इवन को विशेष ज्यूरी पुरस्कार दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation