भारत की दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अमेरिका की कंपनी ईबीआर के साथ प्रौद्योगिकी गठजोड़ किया. एरिक बुएल रेसिंग (EBR: Erik Buell Racing) के साथ हीरो मोटोकॉर्प का समझौता 22 फरवरी 2012 को हुआ. साथ ही दोनों कंपनियों द्वारा ईबीआर की हाई स्पीड बाइक ईबीआर 1190 आरएस भी लॉन्च किया गया.
हीरो मोटोकॉर्प ने ईबीआर के साथ समझौते के तहत मिलने वाली प्रौद्योगिकी-तकनीक से प्रीमियम मोटरसाइकिल बाजार में प्रवेश करने का लक्ष्य रखा है. हीरो मोटोकॉर्प का वर्ष 2013 में भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में सुपर बाइक लॉन्च करने का लक्ष्य है.
हीरो मोटोकॉर्प के प्रबंध निदेशक व सीईओ पवन मुंजाल के अनुसार कंपनी द्वारा वर्ष 2013 में कुछ मौजूदा व नए उत्पादों में ईबीआर की डिजाइन व प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाना है. हीरो मोटोकॉर्प अपने हाईब्रिड (बिजली और पेट्रोल से चलने वाले) स्कूटर का विकास भी इसी अमेरिकी कंपनी के साथ मिल कर कर रही है. कंपनी ने यह हाईब्रिड स्कूटर दिल्ली ऑटो एक्सपो 2012 में प्रदर्शित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation