भारत की सौजन्या बावीसेत्ती ने मिस्र के शर्म-अल-शेख में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेनिस परिसंघ महिला टूर्नामेंट का खिताब 11 अगस्त 2013 को जीता.
फाइनल में गैर वरीय भारतीय खिलाड़ी सौजन्या बावीसेत्ती ने तीसरी सीड यूक्रेन की अनास्तासिया कारचेको को 6-1, 7-6 से पराजित कर 10 हजार डॉलर के इनामी राशि वाले टूर्नामेंट को जीत लिया.
आईटीएफ महिला सर्किट (ITF Women's Circuit)
आईटीएफ महिला सर्किट पेशेवर टेनिस टूर्नामेंटों की एक श्रृंखला है. इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) द्वारा किया जाता है. यह केवल महिलाओं के लिए आयोजित की जाती है. आईटीएफ महिला सर्किट के तहत विश्व के 60 से अधिक देशों में लगभग 400 टूर्नामेंट खेले जाते हैं. इसके तहत 6 पुरस्कार राशि स्तर की प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं-10 हजार, 15 हजार, 25 हजार 50 हजार, 75 हजार 1 लाख अमेरिकी डालर.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation