भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी 21 से 24 मई के मध्य उज्बेकिस्तान की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव से बैठक की. दोनो के मध्य आतंकवाद से निपटने, अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति और वहां से नेटो सेनाओं की प्रस्तावित वापसी के बाद की स्थिति के बारे में च्रर्चा हुई. दोनो देशों के बीच सूचना प्रद्यौगिकी केंद्र को उच्चस्तरीय संस्थान बनाए जाने से सम्बंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर भी हुए.
उपराष्ट्रपति से पहले वर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2006 में उज्बेकिस्तान का दौरा किया था जबकि 1991 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंहा राव उज्बेकिस्तान के दौर पर गए थे.
इस दौरे से भारत-उज्बेकिस्तान के बीच 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को सुदृढ़ करने में सहयता होगी. भारत की फार्मा एवं आईटी क्षेत्र की कंपनियां उज्बेकिस्तान में अच्छा व्यापार कर रही हैं.
वहीं इस्लाम ने करीमोव कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता के रूप में वर्ष 1991 में तथा उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में 1994, 2000, 2005 तथा 2011 में भारत का दौरा किया था.
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ भारत सरकार में पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन और चार अन्य सांसद भी इस दौरे पर गये थे, जिनके नाम हैं: के. एन. बालागोपाल, शिवानंद तिवारी, सुमित्रा महाजन और ई. एम. एस. नाट्चीअप्पन.
Latest Stories
Current Affairs Quiz 27 अगस्त 2025: INS उदयगिरि और INS हिमगिरि किस वर्ग के जहाज है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- एक पंक्ति में
Current Affairs One Liners 25 August 2025: किसे भारत का नया डिप्टी NSA नियुक्त किया गया है?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation