भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र का नई दिल्ली में 28 सितंबर 2012 को निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. 29 सितंबर 2012 को उनका 84 वां जन्म दिन था. ब्रजेश मिश्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रमुख सचिव भी थे.
नवंबर 1998 में ब्रजेश मिश्र देश के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त हुए. वह 23 मई 2004 तक इस पद पर रहे. ब्रजेश मिश्र वर्ष 1979 से लेकर वर्ष 1981 तक संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रहे. जून 1987 तक वह संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनियुक्ति पर बने रहे.
ब्रजेश मिश्र का जन्म 29 सितंबर 1928 को हुआ था और वह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारका प्रसाद मिश्र के बेटे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation