अरबियन ट्रेवल मार्केट (Arabian travel Market, ATM) ने भारत को वर्ष 2014 के न्यू फ्रंटियर्स पुरस्कार (Frontiers Award 2014) से 8 मई 2014 को सम्मानित किया गया. भारत को यह सम्मान दुबई में आयोजित विशेष गोलमेज अधिवेशन के वार्षिक समारोह में अरबियन ट्रेवल मार्केट (एटीएम) द्वारा प्रदान किया गया.
भारत को यह सम्मान उत्तराखण्ड में दुर्गम आपदा के बावजूद पर्यटन विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया.
इस पुरस्कार में प्रदर्शनी के लिए दस हजार अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त जगह दी गई. यह पुरस्कार हिमालयी आपदा के बाद भारत के पुनर्निर्माण, मरम्मत और पुनरूद्धार के कामों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करता है.
अरबियन ट्रेवल मार्केट
अरबियन ट्रेवल मार्केट का यह 9वां संस्करण (2014) है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से पुनरूद्धार, मरम्मत तथा पुनर्निर्माण (Recover, Repair, Rebuild) विषय के तहत परियोजनाओं पर बल देता है.
वर्ष 2013 का न्यू फ्रंटियर्स पुरस्कार फिलीपींस को दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation