अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भारत को वर्ष 2018 के पुरुष हॉकी विश्वकप की मेजबानी 7 नवम्बर 2013 को सौंपी. इस तरह से भारत को 8 वर्ष के अंदर दूसरी बार पुरुष हॉकी विश्वकप की मेजबानी करने का मौका प्राप्त हुआ. भारत ने आखिरी बार वर्ष 2010 में नई दिल्ली में विश्वकप का आयोजन किया था.
पुरुष हॉकी विश्वकप 2018 में 16 टीमों द्वारा भाग लिया जाना है. पुरुष हॉकी विश्वकप का आयोजन 1 से 16 दिसंबर 2018 के मध्य किया जाना है.
इसके साथ ही एफआईएच द्वारा वर्ष 2018 के महिला हॉकी विश्वकप की मेजबानी इंग्लैंड को सौंपी गई. महिलाओं के टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 21 जुलाई 2018 के मध्य किया जाना है. वर्ष 2018 के महिला हॉकी विश्वकप में विश्व की शीर्ष 16 टीमों द्वारा भाग लिया जाना है.
विदित हो कि वर्ष 2014 के हॉकी विश्वकप का आयोजन हालैंड के हेग में जून 2014 में आयोजित किया जाना है. हेग में होने वाले वर्ल्ड कप में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 12-12 टीमों द्वारा भाग लिया जाना है.
हॉकी विश्वकप
विश्वकप का आयोजन प्रत्येक चार वर्ष में किया जाता है और इसमें विश्व की चोटी की टीमें भाग लेती हैं. इसे हॉकी की सबसे प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता माना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation