भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट विश्व कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. 24 मार्च 2011 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम कुल पांच विकेट खोकर जीत हासिल की.
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को अर्धशतक बनाने और दो विकेट लेने के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने क्रिकेटिंग करियर का 30वां और क्रिकेट विश्व कप में कुल पांचवां शतक लगाया. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 53 रन, गौतम गंभीर ने 50 रन, युवराज सिंह ने नाबाद 57 रन और सुरेश रैना ने नाबाद 34 रन बनाए.
क्रिकेट विश्व कप 2011 का पहला सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के मध्य 30 मार्च 2011 को मोहाली में खेला जाना है. पाकिस्तान ने क्वाटर फाइनल में वेस्टइंडीज को दस विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation