वाणिज्यिक आसूचना और सांख्यिकी महानिदेशालय के आंकड़े के अनुसार भारत का चीन निर्यात वर्ष 2008-09 में जबकि चीन का भारत निर्यात वर्ष 2009-10 में घटा है. हालांकि दोनों देशों के बीच कुल व्यापार में वृद्धि दर्ज की गई. यह सूचना वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने 8 दिसंबर 2010 को राज्य सभा में दी.
वाणिज्यिक आसूचना और सांख्यिकी महानिदेशालय (Directorate General of Commercial Intelligence and Statistics) के आंकड़े निम्नलिखित हैं:
वर्ष चीन को निर्यात चीन से आयात कुल व्यापार
2007-08 10871.34 27146.41 38017.55
2008-09 9353.5 32497.02 41850.52
2009-10 11617.88 30824.02 42441.90
Comments
All Comments (0)
Join the conversation