तीरंदाजी एसोसिएशन इंडिया (एएआई) ने जनवरी 2015 में दिल्ली में एशिया कप तीरंदाजी टूर्नामेंट के पहले चरण के आयोजन की घोषणा 12 अक्टूबर 2014 को की. एशिया कप वार्षिक विश्व कप के स्वरूप पर आयोजित किया जाएगा. एशिया कप को एशियाई जीपी में बदल दिया जाएगा. पहला चरण जनवरी 2015 में दिल्ली में आयोजित किया जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा चरण बैंकाक और तेहरान में आयोजित किया जाएगा. दूसरा चरण मार्च 2015 में आयोजित किया जाएगा और तीसरा चरण जून 2015 में आयोजित किया जाएगा.
एशिया कप तीरंदाजी टूर्नामेंट के बारे में
एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप एशियाई तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित तीरंदाजी एशियाई चैंपियनशिप है. यह वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है.
यह टूर्नामेंट वर्ष 1980 में शुरू हुआ था और पहली बार भारत में आयोजित किया गया. दक्षिण कोरिया, चीन, जापान और भारत दुनिया के अग्रणी तीरंदाजों के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation