भारत ने जॉर्जिया के साथ आय पर कर और पूंजी के संबंध में दोहरे कराधान से बचने और धन संबंधी अपवंचन रोकथाम (डीटीएए) के एक समझौते पर 25 अगस्त 2011 को हस्ताक्षर किया. समझौते पर सरकार की ओर से केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष एमसी जोशी और जॉर्जिया सरकार की ओर से भारत में जॉर्जिया के राजदूत जुराब कटचकाचिशिविली ने हस्ताक्षर किया.
समझौते से भारत और जॉर्जिया की जनता को कर स्थिरता मिलेगी और दोनों देशों के बीच आपसी आर्थिक सहयोग कायम हो सकेगा इससे भारत और जॉर्जिया के बीच निवेश, प्रौद्योगिकी और सेवाओं का प्रवाह बढ़ेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation