भारत ने 3 जनवरी 2016 को दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन कप (सैफ) चैंपियनशिप का खिताब जीता. केरल के त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने गतविजेता अफगानिस्तान को 2-1 से पराजित किया.
भारत की ओर से जेजे लालपुखुलवा ने 72वें मिनट और सुनील छेत्री ने 101वें मिनट में गोल किया. अफगानिस्तान की ओर से जुबैर आमिरी ने 69वें मिनट में गोल किया.
दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन कप (सैफ) चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन
• भारत ने सात बार (वर्ष 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011 और 2015) इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है.
• वर्ष 2013 में काठमांडू में खेले गए फाइनल में अफगानिस्तान ने भारत को 2-0 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीता था.
• भारत ने पाकिस्तान में आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले संस्करण का खिताब वर्ष 1993 में जीता था.
• वर्ष 1993 में इस प्रतियोगिता का नाम 'एशियन एसोसिएशन ऑफ रीजनल कोऑपरेशन गोल्ड कप' रखा गया था.
दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन कप (सैफ) चैंपियनशिप
साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन 8 देशों- अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका का संगठन है. इसे पहले साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन गोल्ड कप के नाम से जाना जाता था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation