भारत ने बांग्लादेश से फल-सब्जियों, मसालों और परिधानों के शुल्क मुक्त आयात की मंजूरी दी. यह मंजूरी 18 जुलाई 2011 को दी. हालांकि, बांग्लादेश के निर्यातकों को यह छूट तब ही मिलेगी जब वे अपना सामान मेघालय में बलात-कलाईचर क्षेत्र से भूमि मार्ग के द्वारा सीमा हाटों पर बिक्री के लिए भेजेंगे. इसके अतिरिक्त इस योजना पर वस्तुओं के आयात की सीमा तय होनी है. भारत ने इसके अतिरिक्त बांग्लादेश से स्थानीय वन उत्पादों, कुटीर उद्योग के उत्पादों तथा छोटे कृषि उपकरणों मसलन हल, फरसा, कुदाल और छेनी के आयात पर सीमा शुल्क समाप्त कर दिया है. कुछ अन्य उत्पादों खाद्य सामग्री, फलों के जूस और मेलामाइन उत्पादों पर भी आयात शुल्क नहीं लगेगा.
विदित हो कि विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने हाल में बांग्लादेश का दौरा किया था. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी सितंबर 2011 में बांग्लादेश की यात्रा पर जाने का निर्णय लिया है. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पिछले 12 साल में पहली बांग्लादेश यात्रा होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation