भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज को पराजित कर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-0 से 16 नवम्बर 2013 को जीती. अंतिम टेस्ट मैच को भारत ने एक पारी और 126 रनों से जीता. वेस्टइंडीज की पूरी टीम दूसरी पारी में 187 रनों पर ऑल आउट हो गई.
वेस्टइंडीज टीम की पहली पारी में बनाए 182 रनों के जबाव में सचिन तेंदुलकर के 74 रनों की पारी व चेतेश्वर पुजारा के 113 रन और रोहित शर्मा के 111 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 495 रनों का स्कोर बनाया और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 313 रनों का पीछा करते हुए 187 रनों पर ऑल आउट हो गई.
भारत के प्रज्ञान ओझा ने 10 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला. यह टेस्ट क्रिकेट में मिला उनका पहला पुरस्कार है. इसी के साथ प्रज्ञान ओझा एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बने. वह एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय स्पिनर (बाएं हाथ) हैं.
रोहित शर्मा को दो पारियों में 288 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार मिला. उन्होंने दो पारियों में दो शतक बनाए, यह उनका टेस्ट क्रिकेट का पहला प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation