भारतीय पुरुष टीम ने केडी जाधव स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित सेपकटकरा विश्व सुपर सीरीज-2013 में कांस्य पदक 1 सितम्बर 2013 को जीता. सेमीफाइनल में मलेशिया ने भारत को 1-3 (15-13, 8-15, 6-15, 3-15) से पराजित किया. आईएसटीएएफ के नियमों के तहत सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ टीमें पदक की हकदार हो जाती हैं.
सेपकटकरा विश्व सुपर सीरीज-2013 की पुरुष और महिला वर्ग प्रतियोगिता का परिणाम
पुरुष वर्ग
स्वर्ण पदक : कोरिया
रजत पदक : मलयेशिया
कांस्य पदक : इंडोनेशिया और भारत
महिला वर्ग
स्वर्ण पदक : थाईलैंड
रजत पदक : इंडोनेशिया
कांस्य पदक : वियतनाम और मलेशिया
विदित हो कि वर्ष 2013 की सेपकटकरा विश्व सुपर सीरीज 29 अगस्त 2013 से 1 सितम्बर 2013 तक नई दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में आयोजित की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation