भारत और फ्रांस ने 28 अक्टूबर 2015 को कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय में लिखित विरासत के संरक्षण और प्रचार हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
समझौता ज्ञापन पर संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) श्रेया गुहा और फ्रांस के राष्ट्रीय पुस्तकालय के अध्यक्ष ब्रूनो रैसीन द्वारा हस्ताक्षर किए गए.
इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच डिजिटल सहयोग का विकास, तकनीकी योग्यता, और कुशलताओं, कौशल निर्माण और सांस्कृतिक सहयोग में आदान प्रदान होगा.
समझौता ज्ञापन सात साल पहले फ्रांस में शुरू हुए पुरानी पांडुलिपियों और दस्तावेजों के डिजिटलीकरण कार्यक्रम में सहायक होगा.
भारत में राष्ट्रीय वर्चुअल पुस्तकालय
संस्कृति मंत्रालय ने भारत में भी राष्ट्रीय वर्चुअल पुस्तकालय परियोजना के निर्माण की घोषणा की है. इसमे अधिक से अधिक पांडुलिपियों, अभिलेखागार, कलाकृतियों आदि को सहेजा जाएगा. इससे इस परियोजना के कुशल कार्यान्वयन में सहयोग मिलेगा.
राष्ट्रीय वर्चुअल पुस्तकालय दोनों देशों के बीच विभिन्न सरकारी संस्थानों और अन्य संगठनों से जोड़ा जाएगा. जिससे बौद्धिक संसाधनों का आदान प्रदान होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation