भारत और कनाडा के मध्य आतंकवाद-रोधी संयुक्त कार्य समूह की 11वीं बैठक 29 नवंबर 2012 को नई दिल्ली में संपन्न हुई. यह बैठक भारत और कनाडा के मध्य द्विपक्षीय संबंधों में अधिकाधिक सहयोग की रूपरेखा में और 6 नवंबर 2012 के भारत-कनाडा संयुक्त वक्तव्य में उल्लिखित, आंतकवाद-रोधी मामलों में अधिकाधिक सहयोग हेतु भारत और कनाडा के प्रधानमंत्रियों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई. इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव अशोक कुमार मुखर्जी और कनाडा के अंतरराष्ट्रीय संबंध महानिदेशक आर्टर विल्जिन्सकी ने की.
इस बैठक के दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद के खतरों से सम्बंधित अपने विचार-विमर्श आदान-प्रदान किए. इस बैठक में दोनों देशों ने आतंकवाद-रोधी नीति और संरचना को मजबूत बनाने हेतु अपनी-अपनी सरकारों द्वारा किए गए उपायों की एक-दूसरे को जानकारी प्रदान की. दोनों देशों ने 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई आतंकी हमले की अनुवर्ती कार्रवाई पर भी विचार-विमर्श किया. दोनों पक्षों ने अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं, अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग तथा इस क्षेत्र में अपने द्विपक्षीय सहयोग पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.
दोनों देशों ने संयुक्त कार्यसमूह की 12वीं बैठक वर्ष 2013 में कनाडा में आयोजित करने का निर्णय किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation