दूरसंचार सेवा के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड ने एक अन्य दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी लूप मोबाइल का 18 फरवरी 2014 को हुए एक समझौते के तहत अधिग्रहण किया. इस अधिग्रहण समझौते के अनुरूप लूप मोबाइल की नेटवर्क प्रणाली एवं मुंबई क्षेत्र के लगभग 3 मिलियन उपभोक्ता अब भारती एयरटेल के स्वामित्व तहत आ जाएंगे.
इस सौदे के साथ, भारती एयरटेल मुंबई क्षेत्र में सात मिलियन उपभोक्ताओं के साथ इस क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बन गयी है जबकि दूसरे स्थान पर वोडाफोन है जिसके कि इस क्षेत्र में 6.8 मिलियन उपभोक्ता हैं.
भारती एयरटेल तथा लूप मोबाइल के मध्य हुए इस अधिग्रहण समझौते की कीमत लगभग 700 करोड़ आंकी गयी है. लूप मोबाइल को प्राप्त होने वाली इस राशि यह कंपनी 400 करोड़ की देनदारियों का भुगतान करेगी जबकि शेष राशि इसे प्रवर्तक आईपी खेतान एवं उनके परिवार वालों को मिलेगी.
लूप मुंबई की सबसे पुरानी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी है और इसका वर्तमान लाइसेंस सितंबर 2014 में समाप्त हो रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation