भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार विस्टा का नया संस्करण डी-90 भारत में 28 जनवरी 2013 को लॉन्च किया. डीजल से चलने वाली स्पोर्टी लुक की इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख से 6.83 लाख रुपए है. यह कार पांच रंगों में उपलब्ध है. इस कार की 21 किमी प्रति लीटर की माइलेज है.
विस्टा डी-90 की विशेषताएं:
• इस कार में 1248 सीसी का इंजन लगा है, जो 15.5 सेकंड में कार को शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार देता है.
• कार में एबीएस तकनीक दी गई है.
• विस्टा डी-90 में 6.7 इंच की टचस्क्रीन और जीपीएस तकनीक दी गई है.
• कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी लगा है.
• विस्टा डी-90 में ब्लू 5 तकनीक दी गई है.
• कार में एडजस्टेबल स्टीयरिंग और ट्यूबलेस टायर लगे हैं.
• विस्टा डी-90 में लेटेस्ट इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी और फ्यूल कम्प्यूटर भी दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation