भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI: Board of Control for Cricket in India, बीसीसीआइ) ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के श्रीलंका प्रीमियर लीग (SLPL: Sri Lanka Premier League, एसएलपीएल) में भाग लेने पर 18 जून 2011 को हुई एक बैठक में रोक लगा दी. बीसीसीआइ के अनुसार श्रीलंका प्रीमियर लीग श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बजाय सिंगापुर की एक निजी कंपनी द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसलिए इसमें भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति देना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नीति के विरुद्ध है.
ज्ञातव्य हो कि श्रीलंका प्रीमियर लीग (SLPL: Sri Lanka Premier League, एसएलपीएल) 19 जुलाई से चार अगस्त 2011 तक कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेली जानी है. हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI: Board of Control for Cricket in India, बीसीसीआइ) के आरोपों को ख़ारिज किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation