भारतीय डाक विभाग और भारत संचार निगम लिमिटेड ने मोबाइल धन हस्तांतरण सेवा (मोबाइल मनी ट्रांसफर सर्विस) शुरू की. इस सेवा की शुरुआत केंद्रीय संचार और सूचना तकनीक राज्य मंत्री गुरुदेव कामत ने 1 जून 2011 को चंडीगढ़ से की. इसका उद्देश्य उन लोगों को लाभ पहुंचाना है, जो किसी कारण से बैंकिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते. इसे जुलाई 2011 तक पंजाब के साथ-साथ पटना में भी शुरू किया जाना है. इससे 50000 रुपए तक का हस्तांतरण किया जा सकता है.
वर्ष 2013 के अन्त तक यह सुविधा देशभर में शुरू करने की योजना है. जो भी व्यक्ति यह सुविधा लेना चाहेगा, उसे पोस्ट ऑफिस जाना पड़ेगा, जहां उसे धन हस्तांतरण के बाद एक यूनीक पिन कोड नंबर मिलेगा. इसके बाद पैसा भेजने वाले व्यक्ति को टेक्स्ट मेसेज से यूनीक पिन कोड नंबर भेजना होगा. पिन नंबर के वेरीफिकेशन के बाद दूसरे व्यक्ति को घर पर ही भेजा गया पैसा मिल जाएगा. जिस व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर किया गया है, वह पहचान बताने के बाद पोस्ट ऑफिस जाकर भी रकम ले सकता है. डाक विभाग का देश भर के 1 लाख 55 हजार पोस्ट ऑफिसों को आपस में जोड़कर कोर पोस्टल सर्विस शुरू करने का प्रस्ताव है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation