भारतीय तेल व गैस क्षेत्र पर एसोचैम (ASSOCHAM) का 14वां ऊर्जा सम्मेलन (14th Energy Summit) नई दिल्ली में 10 मई 2011 को संपन्न हुआ. सम्मेलन के दौरान एसोचैम की रिपोर्ट टेपिंग ग्रोथ पोटेंशियल इंन द इंडियन हाइड्रोकार्बन वैल्यु चेन जारी की गई. तेल उत्पादन क्षेत्र के नियामक हाइड्रोकार्बन महानिदेशक एसके श्रीवास्तव ने भारत द्वारा शेल गैस के उत्खनन के लिए नीलामी का पहला दौर शुरू करने के संदर्भ में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उपलब्ध आंकड़ों और अध्ययनों के आधार पर भारत में शेल गैस की व्यापक संभावनाएं हैं. इसके लिए छह नदी घाटियों की पहचान की गई. वे खंभात, असम-अराकन, गोंडवाणा, कृष्णा गोदावरी तटीय क्षेत्र, कावेरी तटीय तथा गंगा घाटी हैं.
विदित हो कि देश में अब तक तेल एवं गैस जैसे परंपरागत तथा कोल बेड मीथेन (सीबीएम) जैसे गैर परंपरागत ऊर्जा क्षेत्रों में ही उत्खनन कार्य किए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation