दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय अधिकरण ‘टीडीसैट’ ने दूरसंचार कंपनियों के इंट्रा सर्किल 3जी रोमिंग करार को 29 अप्रैल 2014 को मंजूरी प्रदान कर दी.
टीडीसैट ने भारती एयरटेल , वोडाफोन और आइडिया सेलुलर कंपनियों के इंट्रा-सर्किल 3जी रोमिंग करार को मंजूर कर लिया. इसके साथ ही इन कंपनियों पर लगे जुर्माने को भी खारिज कर दिया.
विदित हो कि इन कंपनियों ने वर्ष 2010 में अपने लाइसेंस क्षेत्र से बाहर ग्राहकों को 3जी सेवा उपलब्ध कराने के लिए इंट्रा-सर्किल 3जी रोमिंग करार किया था, जिसे दूरसंचार विभाग (DOT) ने गैरकानूनी बताते हुए इस पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही साथ दूरसंचार विभाग (DOT) ने भारती एयरटेल पर 350 करोड़ रुपये, आइडिया पर 550 करोड़ रुपये और वोडाफोन पर 450 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation