भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शरद कुमार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी का महानिदेशक 30 जुलाई 2013 को नियुक्त किया गया. शरद कुमार द्वारा आईपीएस अधिकारी एनआर वासन का स्थान लिया जाना है. एनआर वासन को अप्रैल 2013 में पदस्थ अधिकारी एससी सिन्हा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का सदस्य नियुक्त किए जाने के बाद एनआईए का प्रभार दिया गया था.
शरद कुमार हरियाणा कैडर के वर्ष 1979 बैच के एक भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं और वर्तमान में अपने कैडर में कार्यरत हैं. शरद कुमार इस जांच एजेंसी के चौथे प्रमुख हैं.
विदित हो कि देश में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं की जांच के लिए एनआईए का गठन किया गया था. वर्ष 2008 में 26/11 आतंकवादी हमले के बाद सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी का गठन 31 दिसंबर 2008 को एक कानून के जरिये किया था. इसका काम आतंकवादी घटनाओं की जांच करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation