भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने देश के नवीनतम शेयर बाजार एमसीएक्स-एसएक्स को प्रारंभ प्रमाणपत्र 19 दिसंबर 2012 को दिया. इस अंतिम मंजूरी के साथ ही यह स्टॉक एक्सचेंज पूरी तरह शेयर कारोबार शुरू करने के योग्य बन गया. शेयर बाजार एमसीएक्स-एसएक्स के जनवरी 2013 में कारोबार शुरू करने की संभावना है.
वर्तमान में केवल करेंसी डेरिवेटिव कारोबार वाले इस एक्सचेंज में शेयर, बांड, ब्याज दर वायदा में भी सौदे किए जा सकेंगे.
पूंजी बाजार नियामक इस एक्सचेंज के पहले 100 कारोबारी सदस्यों (ब्रोकरों) के नामों को हरी झंडी दे चुका है. सदस्य बनने हेतु एक्सचेंज को 700 आवेदन मिले थे.
विदित हो कि एक्सचेंज ने 19 नवंबर 2012 को अपने शेयर कारोबार वाले प्लेटफॉर्म का ट्रायल सत्र आयोजित किया था. इस स्टॉक एक्सचेंज के शुरू हो जाने के बाद यह भी बीएसई और एनएसई की तरह देशव्यापी कारोबार वाला तीसरा शेयर बाजार बन जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation