भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और सुरेश रैना आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हैं, जबकि भारत ने टीम रैंकिंग में तीसरा स्थान बरकरार रखा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यह रैंकिंग मार्च 2013 के अंतिम सप्ताह में जारी की.
विराट कोहली 731 अंक के साथ आठवें और सुरेश रैना 719 अंक के साथ 9वें स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर कप्तान ब्रेंडन मैकुलम 810 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं. श्रीलंका के महेला जयवर्धने दूसरे, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल तीसरे, एलेक्स हेल्स चौथे और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन पांचवें स्थान पर हैं. युवराज सिंह (14वें) और गौतम गंभीर (18वें) शीर्ष 20 बल्लेबाजों में जगह बनाने में सफल रहे.
टीम रैंकिंग में भारत 119 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है, जबकि श्रीलंका 131 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. विश्व चैंपियन वेस्ट इंडीज 126 अंकों के साथ दूसरे, पाकिस्तान (119) चौथे और इंग्लैंड (118) पांचवें स्थान पर है.
गेंदबाजी रैंकिंग में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शीर्ष 20 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. वेस्ट इंडीज के सुनील नरेन शीर्ष पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation