भारतीय मूल के स्वास्थ्य विशेषज्ञ एमजी वेंकटेश मन्नार को कनाडा सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ कनाडा के लिए नामित किया गया. चेन्नई में जन्मे एमजी वेंकटेश मन्नार का नाम इस सम्मान के लिए नामित 91 अन्य लोगों के साथ शामिल किया गया. कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड ल्वायड जानस्टन ने इनके चयन की जानकारी 30 दिसंबर 2012 को दी.
एमजी वेंकटेश मन्नार का नामांकन सेवा श्रेणी में किया गया. एमजी वेंकटेश मन्नार को कुपोषण एवं पोषक आहार की कमी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नेतृत्व प्रदान करने के लिए यह सम्मान दिया जाना है.
एमजी वेंकटेश मन्नार माइक्रोन्युट्रीएंट इनिशिएटिव कनाडा (President, Micronutrient Initiative, Canada) के अध्यक्ष हैं. एमजी वेंकटेश मन्नार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के स्नातक एवं यूएस की नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी (Northwestern University) से केमिकल इंजीनियरिंग में परास्नातक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation