भारतीय रिजर्व बैंक ने सोने के आयात पर और अधिक प्रतिबंध 11 नवम्बर 2013 को लगा दिए. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा है कि पहले ली गई मंजूरी या शुल्क रहित आधार पर आयात किए गए सोने का इस्तेमाल केवल निर्यात के लिए किया जा सकता है और इसका देश में उपयोग करने की इजाजत नहीं दी जानी है.
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार विशेष आर्थिक जोन की कंपनियों और निर्यात-आधारित इकाईयों, प्रीमियर तथा स्टार ट्रेडिंग घरानों को केवल निर्यात के प्रयोजन से सोना आयात करने की अनुमति दी जानी है.
विदित हो कि आरबीआई द्वारा सोने के आयात पर लगाया गया प्रतिबंध केंद्रीय बैंक की व्यापार घाटे को कम करने की दिशा में एक कारगर कदम माना जा सकता है. हाल ही में वाणिज्य मंत्रालय की ओर से अक्टूबर 2013 माह के आयात-निर्यात आकड़ों में संदर्भित माह में आयात में कमी को दर्शाया गया जिसके पीछे मूल कारण उस माह में सोने एवं चांदी के आयात में कमी रही.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है. इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1934 के अनुसार हुई. यह भारत के सभी बैंको का संचालक है. आरम्भ में इसका केन्द्रीय कार्यालय कोलकाता में था जो वर्ष 1937 में मुम्बई स्थानांतरित किया गया. भारतीय रिजर्व बैंक के 22 क्षेत्रीय कार्यालय हैं जिनमें से अधिकांश राज्यों को राजधानियों में स्थित हैं. भारतीय रिजर्व बैंक पहले एक निजी बैंक था परन्तु वर्ष 1949 से यह भारत सरकार का उपक्रम बन गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation