भारतीय रेल कलाकार सुदर्शन पटनायक ने 27 जून 2014 को अमेरिका के अटलांटिक सिटी में आयोजित वर्ल्ड कप ऑफ सैंड स्कल्पटिंग– 2014 में पिपुल्स च्वाइस पुरस्कार जीता. उन्हें यह पुरस्कार सेव ट्री, सेव द फ्युचर काम के लिए मिला. यह अमेरिका में आयोजित होने वाला पहला रेत विश्व कप था.
प्रतियोगिता 19 जून 2014 को आयोजित की गई थी. इसमें विश्व के 20 प्रख्यात रेत कलाकारों ने हिस्सा लिया. प्रत्येक कलाकार को अपनी कलाकृति बनाने के लिए 10 टन रेत और 30 घंटे का समय दिया गया था.
पटनायक ने अमेरिकी कलाकार मैथ्यू रॉय के साथ युगल वर्ग में भी भाग लिया था. दोनों ने मिलकर रेत पर ताजमहल की कलाकृति बनाई थी. युगल श्रेणी में वे पांचवे स्थान पर रहे.
सुदर्शन पटनायक के बारे में
सुदर्शन का जन्म भारत के ओडीशा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर के निकट पुरी में हुआ था. उन्हें सात वर्ष की उम्र से रेत पर आकृतियां बनाना शुरू की थी और अब तक वे सैंकड़ों रेत कलाकृतियां बना चुके हैं.
पटनायक ने 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और समारोहों में हिस्सा लिया है और कई पुरस्कार जीते हैं. वे वर्तमान मुद्दों और सामाजिक जागरूकता संबंधि विषयों पर रेत की कलाकृतियां बनाने के लिए जाने जाते हैं.
हाल ही में, उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation