भारतीय रेल ने 3 जुलाई 2014 को दिल्ली और आगरा के बीच यात्रा में तेजी लाने के लिए सेमी हाई स्पीड ट्रेन के ट्रायल का सफलतापूर्वक आयोजन किया. यह ट्रेन गाजियाबाद लोको शेड के वैप 5400 हार्स पावर के एक इलेक्ट्रॉनिक लोकोमोटिव से सुसज्जित है. यह देश की सबसे तेज ट्रेन हैं.
ट्रेन को 11:45 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया जो दोपहर 1 बजे आगरा पहुंची. इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. सेमी हाई स्पीड ट्रेन नवंबर 2014 से सेवा में आ जाएगी और दो स्थलों के बीच 30 मिनट का यात्रा समय कम हो जाएगा. वर्तमान में भारत की सबसे तेज ट्रेन भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस है जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है.
व्यय
सेमी हाई स्पीड ट्रेन का ट्रैक 15 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से तैयार किया गया है. ट्रैक पर अवरोध रोकने और गति को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली आगरा मार्ग के बीच ट्रैक के साथ 27 किलोमीटर के एक खंड में बाड़ लगाई जाएगी.
इसके अलावा, रेलवे ने दिल्ली से कानपुर और चंडीगढ़ के लिए इसी तरह की गाड़ियों को चलाने की योजना बनाई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation