चीन के विशेष प्रशासित क्षेत्र मकाऊ स्थित द वेनेशियन में जी सिने अवॉर्ड्स 2012 का आयोजन किया गया. जी सिने अवॉर्ड्स में रॉकस्टार को सात पुरस्कार, रा.वन और द डर्टी पिक्चर को छह-छह तथा जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को पांच पुरस्कार मिले. जबकि दो पुरस्कार डॉन-2 ने जीते. पुरस्कार जीतने वाली अन्य फिल्मों में शैतान, तनु वेड्स मनु, प्यार का पंचनामा, सिंघम, बॉडीगार्ड, दम मारो दम, लेडीज वर्सस रिकी बहल और शोर इन द सिटी भी शामिल हैं.
फिल्म रॉकस्टार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार रणबीर कपूर को दिया गया जबकि इसी फिल्म के संगीत निर्देशन के लिए एआर रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब भी इसी फिल्म के लिए जोया अख्तर को दिया गया.
निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म द डर्टी पिक्चर में जबर्दस्त अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार विद्या बालन को मिला. फरहान अख्तर को इंटरनेशनल आइकॉन (पुरुष) और कट्रीना कैफ को इंटरनेशनल आइकॉन (महिला) के खिताब से पुरस्कृत किया गया. फिल्म रा.वन के गीत छम्मक छल्लो.. को सांग ऑफ द ईयर घोषित किया गया.
जी सिने अवॉर्ड्स 2012 समारोह में वरिष्ठ अभिनेता जीतेंद्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. जी सिने अवॉर्ड्स ज्यूरी की ओर से विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. जबकि ज्यूरी की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार डॉन-2 में अभिनय के लिए शाहरुख खान को दिया गया.
प्रमुख प्रायोजक पान बहार के कारण जी सिने अवॉर्ड्स 2012 को पान बहार प्रेजेंट्स जी सिने अवॉर्ड्स का नाम दिया गया और इसका रंगारंग समारोह 5 फरवरी 2012 को किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation