सऊदी अरब के मक्का मस्जिद के इमाम-ए-हरम शेख अब्दुर रहमान बिन अब्दुल अजीज अल सुदेस ने 25 से 27 मार्च 2011 तक भारत का दौरा किया. इस तरह अब्दुल अजीज अल सुदेस पहले ऐसे इमाम-ए-हरम (सऊदी अरब की मक्का मस्जिद के इमाम) बन गए, जिन्होंने भारत की यात्रा की. अपनी भारत यात्रा के दौरान शेख अब्दुर रहमान बिन अब्दुल अजीज अल सुदेस सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित दारुल उलूम गए.
नई दिल्ली में राज्यसभा के उप सभापति के रहमान खान द्वारा आयोजित रात्रिभोज में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी इमाम-ए-हरम शेख अब्दुर रहमान बिन अब्दुल अजीज अल सुदेस से मिले. दिल्ली के रामलीला मैदान में जमायित उलेमा-ए-हिंद द्वारा आयोजित सभा में इमाम-ए-हरम ने मुस्लिम समुदाय को विकास हेतु आधुनिक शिक्षा का महत्व बताया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation