मदर टेरेसा मेमोरियल इंटरनेशनल अवार्ड वर्ष 2010 के लिए तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा को नई दिल्ली के ताज होटल में आयोजित समारोह में 18 नवंबर 2010 को प्रदान किया गया. ग्लोबल हार्मोनी फाउन्डेशन द्वारा यह पुरस्कार प्रतिवर्ष सामाजिक न्याय के क्षेत्र में दिया जाता है. इसी समारोह में मदर टेरेसा मेमोरियल नेशनल अवार्ड भी 8 व्यक्तियों एवं संगठनों को विभिन्न क्षेत्रो के लिए प्रदान किया गया. जो निम्नलिखित हैं.
वाईपी सिंह (आईपीएस अधिकारी): सामाजिक जीवन में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के लिए
सैयद इकबाल हैदर (पाकिस्तान के पूर्व एटॉर्नी जनरल): मानवाधिकार के क्षेत्र में
डा. उदित राज: दलितों के सशक्तीकरण व उत्थान के लिए
सुमैरा अब्दुलाली: ध्वनि प्रदूषण व पर्यावरण के लिए
कॉलिन गान्साल्विस: सर्वोच्च न्यायालय में मानवाधिकारों के मुद्दे उठाने वाले
बार्डरलेस वर्ल्ड फाउन्डेशन: कश्मीर में आतंक के शिकार परिवारों के पुनर्वास तथा कल्याण कार्यों के
क्षेत्र में सक्रिय संस्थान
सेवा आश्रम उपेक्षित तबकों के बीच कार्यरत संस्था
अरुणा राय व मजदूर किसान शक्ति
संगठन के प्रतिनिधियों को: सूचना के अधिकार के लिए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation