भारतीय नौसेना की गश्ती जहाज आइएनएस कलपेनी ने अरब सागर में 61 समुद्री डाकूओं को उनकी जहाज मदर वैसल वेगा-5 सहित गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इनके कब्जे से 13 नाविकों को भी छुड़ा लिया गया. यह गिरफ्तारी भारत के पश्चिमी तट से करीब 600 समुद्री मील दूर अरब सागर में 12 मार्च 2011 को की गई. अरब सागर में वर्ष 2011 की भारतीय नौसेना की यह तीसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले 28 जनवरी और 5 फरवरी 2011 को हुई कार्रवाई में नौसेना ने 43 समुद्री डाकू पकड़े थे.
विदित हो कि मोजांबिक से 28 दिसंबर 2010 को वेगा-5 का अपहरण कर लिया गया था, और उसके बाद से पकड़े जाने तक इसका उपयोग लूट के अभियानों के लिए किया जा रहा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation