मनस्वी नोएल ने 19 अगस्त 2015 को मिस इंडिया-कनाडा 2015 का खिताब जीता. यह मिस इंडिया-कनाडा प्रतियोगिता का 25वां संस्करण था.
प्रतियोगिता के आयोजक संजय अग्निहोत्री और गौतम शर्मा ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए स्पेशल अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया. मिस इंडिया-कनाडा 2014 का खिताब अन्नू गेदु ने जीता था.
मिसिसॉगा शहर की मनस्वी नोएल सीआईएमटी से नाटक कला एवं अभिनय में स्नातक हैं और वर्तमान में टोरंटो के हंबर कॉलेज से मीडिया कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर रही हैं.
टॉप 5 फाइनलिस्ट: शेरोन फिलिपोज, काजिल औजला, प्रिया शर्मा, तनप्रीत सरमार और मनस्वी नोएल.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation